Unnat India
Facebiik Page- https://www.facebook.com/unnatindia.in
Mob number – 09540019555
उन्नत हाइब्रिड बाजरे की विशेषताएं :-
पौधों की ऊंचाई : 200 से 220 सेमी. लगभग
फसल अवधि : 80 – 85 दिन
बाली : ठोस 1- 1.25 फुट लम्बी भरी हुई बाली
चारा : पकने तक हरा तथा स्वादिष्ट चारा, मजबूत तना गिरता नहीं है
रोग रोधक क्षमता : कोढ़िया रोग के प्रति सहनशील
प्रति पौधा कल्ले : 6 – 8 कल्ले
उत्पादन क्षमता : 15 – 18 कु./एकड़
बाजरे के अधिक उत्पादन हेतु वैज्ञानिक सुझाव :-
1. मिट्टी हल्की रेतीली और पानी के निकास वाली हो।
2. बीज दर 1.5 किलोग्राम प्रति एकड़।
3. बुवाई का समय : बारिश शुरू होने के साथ
4. खाद की मात्रा : प्रति एकड़ 3.4 मैट्रिक टन सड़ी हुई गोबर की खाद बाकी बुवाई के समय और जमीन का गीलापन देखकर 30 दिन के अंदर तीनों घटक युक्त रासायनिक खाद फसल को लाभ दायक है।
5.बाजरे की अधिक पैदावार के लिए जाईम दानेदार 10 किलो प्रति एकड़ पहली निराई के समय जमीन में डालें।
6. किल्ले व फूल निकलने के समय भूमि में पर्याप्त नमी होनी चाहिए, तभी अच्छी फसल मिलेगी।
नोट :- उपरोक्त जानकारी विभिन्न स्थानों पर किए गए परीक्षण के आधार पर है विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों में हवा, सिंचाई तापमान तथा फसल प्रबंध से गुण धर्म में फर्क पड़ सकता है।
बाजरा यह एक खरीफ ऋतु की फसल है , यह मोटे अनाज वाली खाद्यन्न फसल है । इसकी खेती मुख्यता दाने व चारे के लिए की जाती है । जहाँ वर्षा कम होती है उस क्षेत्र में बाजरा की उपज अच्छी प्राप्त होती है । भारत में राजस्थान , महाराष्ट्र , गुजरात , उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश , हरियाणा , बाजरे की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है ।
#उन्नत_बीज_समृद्ध_किसान
#unnatindia #unnat_india #india #hybridseeds #unnatseeds #pearlmillet #bajrabeej ##उन्नत_बाजरा_बीज #unnat_2626_hybrid_bajra
#IndianFarmer #khariff #krishinews #BestSeeds #bajraseeds # #Kisan #Kheti #Fasal #Haryana #unnat #farming #Seeds #agriseeds
Mention Hokar.in when calling seller to get a good deal